A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी REET की परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग होगी? जानें क्या है न्यू OMR रूल

REET की परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग होगी? जानें क्या है न्यू OMR रूल

REET परीक्षा के लिए कल आवेदन करने की लास्ट डेट है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं? आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं।

REET 2024 negative marking, new omr rule - India TV Hindi Image Source : PEXELS REET 2024 के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट

REET 2024: जिन उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है या आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कल यानी 15 जनवरी 2025 को REET 2024 परीक्षा के लिए चल रही आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक किसी करणवश नहीं कर पाए हैं वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। 

अब सवाल आता है कि इस परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग होगी? आइए इस खबर के माध्यम से इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं। साथ ही न्यू OMR रूल से भी अवगत होते हैं। 

क्या नेगेटिव मार्किंग होगी? 

परीक्षा चाहे कोई भी (प्रतियोगी हो, प्रवेश परीक्षी, पात्रता परीक्षा हो आदि) हो, नेगेटिव मार्किंग को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता ही है। ऐसे में आपके मन में इस पराक्षा को लेकर भी प्रश्न होगी ही। तो बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर  0.33 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। 

नया OMR नियम

  • बोर्ड ने अन्य बदलावों के साथ REET परीक्षा के लिए नया OMR नियम पेश किया है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि REET प्रश्न पत्र में अब चार के बजाय पांच विकल्प होंगे।
  • REET के नए OMR नियम के अनुसार, एक प्रश्न के लिए चार के बजाय 5 ऑप्शन होंगे। साथ ही गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग की योजना भी शुरू की गई है।
  • यदि किसी अभ्यर्थी ने 5 विकल्पों में से कोई उत्तर गलत दिया है, तो उसे नेगेटिव अंक दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न को दिए गए कुल अंकों में से 0.33 अंक काट लिए जाएंगे।

कैसे करें अप्लाई?

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करने के बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन पत्र को भरें। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में अपने फॉर्म का एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें औऱ फिर एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें- UKPSC RO/ARO प्रीलिम्स परीक्षा पोस्टपोन, क्या रही वजह; अब इस तारीख को होगा एग्जाम

Latest Education News