जिन कैंडिडेट्स ने बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा(Bihar Police constable) में सफलता पाई है उन सभी के लिए एक खबर है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार ने कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर बिहार पुलिस कांस्टेबल PET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल की 21,391 रिक्तियों को भरा जाएगा।
पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
बिहार कांस्टेबल पीईटी परीक्षा में क्या होगा?
PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(शारीरिक दक्षता परीक्षण) में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल होंगे। पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई और छाती की माप तथा महिलाओं के लिए हाइट एवं वजन की माप परीक्षा अधिसूचना में उल्लिखित मानकों के अनुसार की जाएगी।
इतने कैंडिडेट्स हैं पात्र
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को 7 से 28 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था। बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए कुल 11,95,101 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उनमें से 1,06,955 उत्तीर्ण हुए हैं और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) दौर के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।
नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों का PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में निर्धारित तारीख को शामिल होना अनिवार्य है अन्यथा की दृष्टि में वे सभी अयोग्य माने जाएंगे और उन्हें दूसरा मौका भी नहीं दिया जाएगा। बता दें कि फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की तिथि के दिन ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा, इसके लिए भी कोई दूसरी अवसर नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ-साथ स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेट भी साथ लाने होंगे।
ये भी पढ़ें- NIFT 2025 के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख को है एग्जाम; जानें जरूरी डिटेल्स
Latest Education News