WBPSC Recruitment: वेस्ट बंगाल में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की तरफ से आज पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। एप्लीकेशन प्रोसेस के शुरू होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की लास्ट डेट
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 36 साल के बीच होनी चाहिए।
प्रारंभिक परीक्षा कोलकाता के विभिन्न केंद्रों और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य जिलों में अस्थायी रूप से जून 2023 या उसके आसपास आयोजित की जाएगी।
एग्जाम
- इस परीक्षा को दो पार्ट्स में आयोजित कराया जाएगा। इसमें एक लिखित परीक्षा और दूसरा पर्सनालिटी टेस्ट शामिल है।
- लिखित परीक्षा भी दो स्टेजों में आयोजित होगी। इसमें प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा, दोनों ही ऑब्जेक्टिव होंगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले SC/ST/PWBD वर्ग के कैंडिडेट्स को छोड़कर सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रुप में 210 रुपये का भुगतान करना होगा। SC/ST/PWBD कैंडिडेट्स को छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ये सवाल, क्या आपको पता हैं जवाब?
Latest Education News