A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी WBBPE Primary Teacher Recruitment: 11765 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, 18 से 40 वर्ष के लोग कर सकते हैं अप्लाई

WBBPE Primary Teacher Recruitment: 11765 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, 18 से 40 वर्ष के लोग कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख है 21-10-2022। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख है 14-11-2022। जबकि आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख है 14-11-2022।

WBBPE Primary Teacher Recruitment- India TV Hindi Image Source : PTI WBBPE Primary Teacher Recruitment

Highlights

  • 11765 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती
  • 18 से 40 वर्ष के लोग कर सकते हैं अप्लाई
  • 14 नवंबर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख है

WBBPE Primary Teacher Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगों के लिए इस दीपावली पश्चिम बंगाल सरकार एक खास मौका लेकर आई है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के जरिए बंगाल सरकार ने बताया है कि उसने प्राइमरी शिक्षकों के 11765 पदों पर भर्ती निकाली है। WBBPE की ओर से ये नोटिफिकेशन 20 अक्टूबर को जारी किया गया था, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है।

WBBPE शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी तारीख

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख है 21-10-2022। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख है 14-11-2022। जबकि 
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख है 14-11-2022।

11765 पदों पर भर्ती

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, कोर्ट के एक आदेश के तहत इन कुल भर्तियों में से 86 रिक्तियां घटाई जाएंगी। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन WBBPE भर्ती अधिनियम 2016 के अनुसार किया जाएगा। वहीं इस भर्ती के लिए आायु सीमा जो निर्धारित की गई है वह है 18 से 40 वर्ष। इस फार्म के लिए आवेदन शुल्क तीन तरह से निर्धारित किए गए हैं, सामान्य वर्ग के लिए 150 रुपए, ओबीसी-ए और बी के लिए 100 रुपए और एससी, एसटी के लिए 50 रुपए। 

शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए

WBBPE प्राइमरी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को स्पेशल एजुकेशन में डीएलएड या डीएड या बीएड डिग्री रखने के साथ ही टीईटी भी पास होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया और अन्य शर्तों के लिए अभ्यर्थी यहां दिया जा रहा, पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Latest Education News