उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयोग ने ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवार 4 जनवरी से 8 जनवरी तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। वहीं, लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 31 जनवरी, 2024 है।
UKSSSC Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 236 खाली पदों को भरना है, जिनमें से 118 पद ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के पद के लिए हैं, 100 पद एक्साइज कांस्टेबल के पद के लिए हैं, 14 पद डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर के पद के लिए हैं, 2 पद हैं हॉस्टल मैनेजर ग्रेड III के पद के लिए हैं और 2 खाली पद हाउसमाता/हाउस कीपर के पद के लिए हैं।
UKSSSC Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150 का भुगतान करना होगा। वहीं, अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
UKSSSC Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
फिर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें
इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और एक प्रति डाउनलोड करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
Notification here.
ये भी पढ़ें:
OSSC ने निकाली 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन
Latest Education News