A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSSSC ने निकाली एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

UPSSSC ने निकाली एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। UPSSSC ने एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। जो इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

UPSSSC- India TV Hindi Image Source : FILE सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, UPSSSC ने एक्स-रे टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए  UPSSSC ने उम्मीदवारों से आवेदन आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हो, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 382 पदों को भरेगा।

जानकारी दे दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और 5 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। एप्लीकेशन फीस की बात करें तो ये फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 जून, 2023 है। इन पदों की पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

क्वालिफिकेशन व आयु सीमा

इन पदों पर जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास डिप्लोमा (एक्स-रे) होना चाहिए। वहीं, इन उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन प्रक्रिया में केवल लिखित परीक्षा शामिल होगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये देना होगा। वहीं, भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग और ई चालान के माध्यम से किया जाना चाहिए। इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

RBI में निकली जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन; देखें डिटेल
NEET वालों अब कम हो जाएगी MBBS सीटों के लिए मारामारी! मोदी सरकार ने दे दी इतने नए मेडिकल कॉलेज खुलने की मंजूरी

Latest Education News