A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSSSC Stenographer Recruitment 2025: 661 स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक

UPSSSC Stenographer Recruitment 2025: 661 स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक

यूपीएसएसएससी द्वारा 661 स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं वो अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC Stenographer Recruitment 2025 Recruitment for 661 stenographer posts last date to apply is ne- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा स्टेनोग्राफर के पद पर भर्तियां लाई गई हैं। इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख भी नजदीक आ चुका है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जो अबतक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी है। आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से ही जारी है। बता दें कि यूपीएसएसएससी द्वारा 661 स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

आवेदन करने के लिए क्या चाहिए योग्यता?

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 1 फरवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन किया जा सकता है। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही यूपी पीईटी 2023 परीक्षा में पास होना भी अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास इसका वैलिड सर्टिफिकेशन भी होना चाहिए। अभ्यर्थी को हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए, जिसकी स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और हिंदी स्टेनो स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास CCC सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आवेदन करने की फीस

बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्ग के लोगों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1-1 नंबर दिए जाएंगे और 4 सवाल के गलत होने पर 1 अंक काटे जाएंगे। बता दें कि सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

Latest Education News