A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSSSC ने निकाली बंपर भर्ती, 1800 से ज्यादा है वैकेंसी; यहां जानें हर एक डिटेल

UPSSSC ने निकाली बंपर भर्ती, 1800 से ज्यादा है वैकेंसी; यहां जानें हर एक डिटेल

UPSSSC recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। UPSSSC की तरफ से 1800 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार वैकेंसी डिटेल, आवेदन शुल्क आदि संबंधित विवरण के लिए नीचे खबर पढ़ सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPSSSC recruitment 2024: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। UPSSSC ने 1800 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। 

कब शुरू हो रहे आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 20 फरवरी से शुरू होगा, वहीं इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1828 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • सहायक लेखाकार (सामान्य): 668 पद
  • ऑडिटर: 209 पद
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट: 1 पद
  • सहायक लेखाकार (विशेष): 950 पद

कौन-कौन हो सकेगा परीक्षा में शामिल 

सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा (पी.ए.पी.-2023)/03 के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-पीईटी-2023) स्कोर के आधार पर की जाएगी। अतः इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शामिल हुए हों।

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

नोटिफिकेशन के लिए डायरेक्ट लिंक-  http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2402031807085670_C.pdf

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exams के एडमिट कार्ड में मिलीं ये गलतियां, तो आ सकती है परीक्षा में बाधा
JEE Mains 2024: सेशन 2 एग्जाम के शेड्यूल में हुआ चेंज, अब इन तारीखों को होगी परीक्षा
 

 

 

Latest Education News