UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की तरफ से VDO पद के लिए हाल में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि इसके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि पंचायती राज डिपार्टमेंट में निकले ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कैंडिडेट्स इसके लिए 23 मई 2023 से आवेदन कर सकेंगे। जबकि इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जून 2023 है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकेंगे। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1438 पदों को योग्य कैंडिडेट्स से भरा जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन करें या ऑनलाइन आवेदन लिंक पर खोजें और क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण सही-सही भरें।
- अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
ये भी पढ़ें- ऐसे रेलवे स्टेशन, जिनके रिश्तों पर हैं नाम
Latest Education News