UPSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी से शुरू कर दी है। UPSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेटि्स आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कब है आवेदन करने की लास्ट डेट
जानकारी दे दें कि UPSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 मार्च 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक अप्लाई कर दें। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, शुल्क जमा करने और फॉर्म में बदलाव करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2024 है।
रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान 1828 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹25 का भुगतान करना होगा।
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
जानें आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, 'लाइव विज्ञापन' खंड पर क्लिक करें।
- इसके बाद, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- इसके बाद अपनी एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।
डायरेक्ट लिंक- https://upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम में पूछे गए इन दस सवालों के जानें सही जवाब
आखिर कितने पढ़े लिखे हैं चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार?
Latest Education News