A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSC Recruitment 2023: जूनियर ट्रांस्लेशन ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

UPSC Recruitment 2023: जूनियर ट्रांस्लेशन ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

Sarkari Naukri: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जूनियर ट्रांस्लेशन ऑफिसर समेत कई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की खोज में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जूनियर ट्रांस्लेशन ऑफिसर समेत कई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, जो 13 जुलाई 2023 से शरू होंगी। एक बार शुरू होने के बाद योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

वैकेंसी डिटेल 
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल कुल 261 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें- 

  • एयर वर्थनेस ऑफिसर: 80 पद
  • वायु सुरक्षा अधिकारी: 44 पद
  • पशुधन अधिकारी: 6 पद
  • जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर: 5 पद
  • लोक अभियोजक: 23 पद
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 86 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर: 3 पद
  • सहायक सर्वेक्षण अधिकारी: 7 पद
  • प्रधान अधिकारी: 1 पद
  • सीनियर लेक्चरर: 3 पद

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल ₹25 का शुल्क भुगतान करना होगा। आवदेन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके कर सकते हैं। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख विजिट कर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मिस्र के पिरामडों की इन अजीबोगरीब बातों के बारे में जानते हैं आप
 

 

Latest Education News