संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानी 20 दिसंबर को UPSC NDA & NA I 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2024 है। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन में करेक्शन 10 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 400 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- नेशनल डिफेंस अकादमी: 370 पद
- नेवल अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना): 30 पद
जरूरी तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 20 दिसंबर, 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि: 9 जनवरी, 2024
- सुधार विंडो: 10 जनवरी से 16 जनवरी 2024
शैक्षणिक योग्यता
- नेशनल डिफेंस अकादमा की आर्मी विंग के लिए- आावेदन करने वाले स्कूली शिक्षा के 10+2 पैटर्न से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए।
- इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक से देखें नोटिफिकेशन
डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (महिला/एससी/एसटी उम्मीदवारों / जेसीओ/एनसीओ/ओआर के वार्डोंको छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को रुपये का 100 रुपये का शुल्क या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा पैसा भेजकर, या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके देना होगा।
ये भी पढ़ें- UPSC CDS I का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर निकली वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
Latest Education News