UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी EPFO भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडिट्स के लिए एक जरूरी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आज यानी 17 मार्च 2023 को सहायक भविष्य निधि आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी(Assistant Provident Fund Commissioner and Enforcement Officer)/ लेखा अधिकारी पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
वौकेंसी डिटेल
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के सहारे कुल 577 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा।
- इनमें 159 असिस्टेंट Provident फंड कमिश्नर के लिए, 418 पद प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के लिए शामिल हैं।
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी 2023 से शुरू हुए थे, जो आज यानी 17 मार्च 2023 को शाम 6 बजे तक खत्म जाएंगे।
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले General / OBC / EWS कैंडिडेट्स को 25 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/PH/फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट मिली है। इस भर्ती में EO/AO पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 30 साला से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, APFO पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में फॉर्म को जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें
ये भी पढ़ें- रोड पर बनी सफेद और पीली पट्टी के क्या हैं मायने? सिर्फ दो हिस्सों में बांटना ही नहीं है इनका काम
Latest Education News