A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSC Civil services Exam 2023: आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

UPSC Civil services Exam 2023: आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

UPSC CSE Prelims 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा या CSE प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 21 फरवरी को बंद कर दी जाएगी।

सांकेतिक फोटो - India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPSC Civil services Exam 2023: UPSC CSE प्रीलिम्स के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अहम खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा या CSE प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 21 फरवरी को बंद कर देगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी कारणवश अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

1105 पदों पर होगी भर्ती 

संघ लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 1105 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा। UPSC CSE का प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई 2023 को आयोजित होना है। जो कैंडिडेट्स इस प्रालिम्स एग्जाम को पास करे पाएंगे वे इसके बाद दूसरे चरण मेंस परीक्षा में बैठेंगे। मेंस में जो उम्मीदवार सफलता पाएंगे, वे ही आखिरी राउंड इंटर्व्यू में शामिल होंगे। जिसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा। 

ऐसे करें अप्लाई- 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स जरूरी डॉकूमेंट्स को अपलोड करें और फीस का भुगतान करें। 
  • आखिरी में आप अपने आवेदन फॉर्म की अक हार्ड कॉपी ले लें। 

बता दें कि कैंडिडेट्स इस साल से UPSC CSE के लिए आवेदन करने के बाद अपने एप्लीकेशन को वापस नहीं ले पाएंगे। हाल ही में UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा है, "कैंडिडेट्स को अपना आवेदन जमा करने के बाद वापस लेने की परमिशन नहीं दी जाएगी।" 

ये भी पढ़ें- आज जारी होगी गेट परीक्षा की आंसर-की, जानें कब से कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

कभी सोचा है प्लास्टिक स्टूल के बीच में क्यों होता है Hole? जानिए इसकी वजह

Latest Education News