A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSC CDS 2 और NA & NDA 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, वैकेंसी से लेकर पढ़ें यहां हर एक डिटेल

UPSC CDS 2 और NA & NDA 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, वैकेंसी से लेकर पढ़ें यहां हर एक डिटेल

UPSC Recruitment 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC की तरफ से NDA, NA और CDS भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार वैकेंसी, आवेदन शुल्क और अन्य विवरण नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

UPSC CDS 2 और NA & NDA 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू- India TV Hindi Image Source : FILE UPSC CDS 2 और NA & NDA 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

UPSC Recruitment 2024: सेना में ऑफिसर रैंक से भर्ती होने की इच्छा रखने वालों के लिए ये खबर काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है। संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा 2 (NA), और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2(CDS) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। जो इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे सभी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

क्या है लास्ट डेट 

जानकारी दे दें कि आवदेन करने की आखिरी तारीख 4 जून है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें। 

वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती प्रक्रिया कुल 863 रिक्तियों की भर्ती के लिए की जा रही है, जिनमें से 459 रिक्तियां संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2(CDS) के लिए हैं और 404 रिक्तियां राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी(NA & NDA) के लिए हैं। 

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी

  • सेना: 208 (महिला उम्मीदवारों के लिए 10 सहित)
  • नौसेना: 42 (महिला उम्मीदवारों के लिए 06 सहित)

वायु सेना

  • फ्लाइंग -92 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)
  • ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) -18 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)
  • ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक) -10 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)

संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2

  • भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला - 32
  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद - (पूर्व-उड़ान) -32
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 122वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) -276
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास)- 19

शैक्षिक योग्यता 

  • IMA के लिए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष।
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री।
  • वायु सेना अकादमी के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग।
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी विंग के लिए:- स्कूली शिक्षा के 10+2 पैटर्न के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा।
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की वायु सेना और नौसेना विंग और भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के लिए:-स्कूल शिक्षा या समकक्ष के 10+2 पैटर्न के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद अधिसूचना के संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • यह आपको एक पृष्ठ पर पुनः निर्देशित करेगा जहां ऑनलाइन आवेदन का लिंक प्रदान किया गया है। 
  • अब, इस पर क्लिक करें। 
  • यह आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित करेगा। 
  • इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें। 
  • फिर दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क और अन्य विवरण का भुगतान करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए यूपीएससी भर्ती 2024 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें। 

UPSC Recruitment 2024: क्या है आवेदन शुल्क

  • NDA के लिए - रु. 100/-
  • CDS के लिए - रु. 200/-
  • महिला/एससी/एसटी उम्मीदवार - कोई शुल्क नहीं

Latest Education News