A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSC 2023: यूपीएससी (सीएसई) के लिए जारी होने वाला है नोटिफिकेशन, यहां जानें तारीख

UPSC 2023: यूपीएससी (सीएसई) के लिए जारी होने वाला है नोटिफिकेशन, यहां जानें तारीख

UPSC 2023: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

UPSC 2023- India TV Hindi Image Source : UPSC.GOV.IN यूपीएससी 2023

यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रही है। ये नोटिफिकेशन कल यानी 01 फरवरी 2023 को जारी की जाएगी। 01 फरवरी 2023 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 या भारतीय प्रशासन सेवा परीक्षा 2023 (आईएएस 2023) के लिए नोटफिकेशन जारी करेगा।नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना यूपीएससी सिविल सर्विस एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकेंगे। ध्यान दें यूपीएससी सीएसई आवेदन 21 फरवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेगा।

बता दें कि यूपीएससी साल में एक बार आईएएस परीक्षा आयोजित करता है। लाखों छात्र हर साल परीक्षा में भाग लेते हैं। पिछले साल, आयोग ने कुल 861 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। एक बार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने के बाद, हम UPSC CSE नोटिफिकेशन 2023 देख सकेंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख-  01 फरवरी 2023
सीएसई ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 21 फरवरी 2023
प्रीलिम्स परीक्षा तारीख- 28 मई 2023
मेन्स परीक्षा तारीख- 15 सितंबर 2023

वैकेंसी डिटेल

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार रिक्तियों को चेक कर सकते हैं। यूपीएससी डिटेल नोटिफिकेशन में श्रेणीवार रिक्तियों की घोषणा करेगा।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए।

आयु सीमा

सामान्य के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 32 साल है।

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए  न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए  न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 37 साल है।

चयन प्रक्रिया

UPSC CSE Prelims 2023- सिविल सेवा (Preliminary) परीक्षा (Objective Type) उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, जो परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।
UPSC CSE Mains 2023- यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा पास करने वालों को विभिन्न सेवाओं और पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
UPSC CSE Interview 2023- इंटरव्यू में आवेदक की सोच को परखा जाएगा।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

यूपीएससी यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से तीन हफ्ते पहले यूपीएससी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://upsconline.nic.in पर जारी करेगा। UPSC CSE प्री एडमिट कार्ड मई 2023 में जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- 
AIBE 17 Admit Card 2023: एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख बढ़ी, यहां जानें नई डेट
UPPSC ने 5 भर्तियों के जारी किए नोटिफिकेशन, यहां जानें पूरी डिटेल

Latest Education News