मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने 2 हजार से ज्यादा स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं, इन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर है।
UPPSC recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल
आयोग इस भर्ती अभियान से कुल 2240 रिक्तियों को भरेगी, जिनमें से 171 रिक्तियां स्टाफ नर्स (पुरुष) के पद के लिए हैं और 2069 रिक्तियां मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग यूपी में स्टाफ नर्स (महिला) के पद के लिए हैं।
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
इन पदों पर अनरिजर्व, EWS और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹125 है। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹65 है। विकलांग व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क ₹25 है।
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023 आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Direct link to apply
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर, “ CLICK HERE TO APPLY FOR STAFF NURSE (MALE/FEMALE) UNDER ADVT.NO. A-3/E-1/2023, MEDICAL EDUCATION AND TRAINING DEPARTMENT/ MEDICAL AND HEALTH SERVICES DEPARTMENT” क्लिक करें।
इसके बाद खुद का रजिस्ट्रेशन करें, और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ये भी पढ़ें:
ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर यहां निकली बंपर भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
Latest Education News