A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPPSC PCS 2024 भर्ती में आवेदन करने का अंतिम दिन आज, होनी है 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती

UPPSC PCS 2024 भर्ती में आवेदन करने का अंतिम दिन आज, होनी है 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती

UPPSC PCS भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मन है तो ये मौका हाथ से जानें न दें। बता दें कि आज इस भर्ती में आवेदन करने का आज अंतिम दिन है, जो उम्मीदवार अभी तक इस भर्ती परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाएं हैं वे जल्दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

UPPSC PCS Exam 2024- India TV Hindi Image Source : FILE UPPSC PCS 2024

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन आज 2 फरवरी, 2024 को यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 220 पदों को भरेगा। जानकारी दे दें कि एप्लीकेशन प्रोसेस 1 जनवरी, 2024 को शुरू हुई थी। वहीं आवेदन में करेक्शन/संशोधन की अंतिम तारीख 9 फरवरी, 2024 तक है।

योग्यता

संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख तक किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। 

Direct link to apply

आयु सीमा

उम्मीदवारों को 01 जुलाई, 2024 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त हो जानी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के लिए ₹125 हैं। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹65 रुपये और भूतपूर्व सैनिक वर्ग के लिए ₹25/पीडब्ल्यूडी वर्ग है। इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

UPPSC PCS Exam 2024: ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

उम्मीदवार पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध अधिसूचना/विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2024 लिंक उपलब्ध होगा।
इसके बाद लिंक चेक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
फिर एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें:

NIACL में निकली असिस्टेंट पदों पर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल

 

Latest Education News