A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPPSC ने निकाली 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, शुरू हो चुके आवेदन

UPPSC ने निकाली 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, शुरू हो चुके आवेदन

सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से जाने न दीजिएगा। UPPSC ने हाल ही में 600 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

UPPSC- India TV Hindi Image Source : UPPSC UPPSC Recruitment

UPPSC की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (जनरल/स्पेशल रिक्रूटमेंट) परीक्षा – 2024 के लिए भर्ती निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। जो उम्मीदवार इन इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के तहत 604 पदों पर भर्ती की जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब यह 17 जनवरी 2024 को खत्म होगी। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

अभ्यर्थियों की आयु 01 जुलाई, 2024 को 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई, 1984 से पहले तथा 01 जुलाई, 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। पुरुष उम्मीदवार जो विवाहित हैं और उनकी एक से अधिक पत्नियाँ जीवित हैं और महिला उम्मीदवार जिन्होंने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया है जिसकी पहले से ही एक पत्नी है, वे तब तक पात्र नहीं होंगे जब तक कि माननीय राज्यपाल ने इस शर्त से छूट नहीं दी हो।

इन भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन से ले सकते है।

सेलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती में सेलेक्शन प्रोसेस में प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू शामिल हैं। ऐसे में प्रीलिम्स पास करने वाले ही उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम में बैठने की अनुमित दी जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू में उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा जो मेंस एग्जाम में सफल घोषित किए गए हों।

याद रहे कि इंटरव्यू के समय सभी मूल प्रमाण-पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय चार पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ भी देने होंगे, जिनमें से दो अप्रमाणित और दो उनके विभागाध्यक्ष या उस संस्थान के प्रमुख द्वारा प्रमाणित होंगे जहाँ उन्होंने अंतिम शिक्षा प्राप्त की है या किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होंगे।

कितनी लगेगी फीस?

अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹125/- है, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹65/- है और विकलांग व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क ₹25/- है।

Direct link to apply here

Notification

Latest Education News