UP Police SI Vacancy 2023: जारी हो गया यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती, होगी 921 पदों पर भर्ती; देखें डिटेल
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकेंगे।
UP Police SI Job 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये खबर का काम की है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, यूपीपीआरपीबी ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 921 पदों को भरेगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है। फीस जमा कराने और फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है। एसआई की यह भर्ती दो साल बाद निकली है। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य डिटेल नीचे पढ़ें।
जानकारी दे दें कि एसआई की यह भर्ती 2 साल बाद निकली है। इससे पहले 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी निकाली थी।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख: 7 जनवरी, 2024
आवेदन की अंतिम तारीख: 28 जनवरी, 2024
वैकेंसी डिटेल
सब-इंस्पेक्टर (कांफिडेंशियल): 268 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क): 449 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स): 204 पद
योग्यता
एसआई (गोपनीय) व असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लेखा) के लिए कॉमर्स से ग्रेजुएट होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे है। परीक्षा में 200 प्रश्न शामिल होंगे।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी। साथ ही याद रहे कि उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
सैलरी
एसआई - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये लेवल 6 35400- 112400
एएसआई क्लर्क - 5200 20200 व ग्रेड पे 2800 लेवल-5, 29200 - 92300
एएसआई अकाउंटेंट - 5200 20200 व ग्रेड पे 2800 लेवल-5, 29200 - 92300
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी उम्मीदवारों को भी 400 रुपये फीस देने होंगे।
कहां करें आवेदन?
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट में एसआई पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें भर्ती डिटेल
SSC ने दिल्ली पुलिस एसआई, जेई स्टेनो ग्रेड सी और अन्य एग्जाम के लिए जारी की परीक्षा तारीख, यहां देखें पूरा कैलेंडर