उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने जा रहा है। इससे पहले सुबह-सुबह भर्ती बोर्ड ने एक नोटिस जारी की है जिससे सभी उम्मीदवारों को अवगत होना बेहद जरूरी है। इससे हर उम्मीदवार की परेशानी दूर हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती के लिए एग्जाम सिटी स्लिप आज शाम 5 बजे जारी होगा।
क्या है वो नोटिस?
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने आज उम्मीदवारों को लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही कहा है कि ये नंबर आज से एक्टिव हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या हो वे इन नंबरों पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। यूपी पुलिस बोर्ड ने यह जानकारी एक्स पर दी है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने लिखा, " दिनांक 23,24,25 और 30,31 अगस्त को आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के संबंध में बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किया जा रहा है। यह नंबर 16 अगस्त से एक्टिव है। उम्मीदवार परीक्षा संबंधी समस्याओं के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 23 अगस्त से परीक्षा शुरू होगी, लेकिन इससे पहले एग्जाम सिटी स्लिप जिससे परीक्षा केंद्र के शहर का पता चलेगा और एडमिट कार्ड जारी होगा। भर्ती बोर्ड के मुताबिक, एग्जाम सिटी स्लिप आज शाम 5 बजे जारी होगी। जबकि एडमिट कार्ड की बात करें तो यह परीक्षा के दिन से 3-3 दिन पहले यानी 23 की परीक्षा के ए एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी होंगे, 24 अगस्त के लिए 21 अगस्त, 25 अगस्त के लिए 22 अगस्त और 30 अगस्त की परीक्षा के लिए 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 28 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी होंगे।
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी स्लिप? बोर्ड ने दी जानकारी
इस राज्य में अक्टूबर तक भरे जाएंगे 35 हजार सरकारी नौकरी के पद, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
Latest Education News