A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UP Panchayat Recruitment 2023: यूपी में 3544 पंचायत सहायक भर्ती अधिसूचना जारी, यूं करें आवेदन

UP Panchayat Recruitment 2023: यूपी में 3544 पंचायत सहायक भर्ती अधिसूचना जारी, यूं करें आवेदन

उत्तर प्रदेश की पंचायतों में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया है।

UP Panchayat Recruitment 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO UP Panchayat Recruitment 2023

UP Panchayat Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश की पंचायतों में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया है। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित होने वाली पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। अधिसूचना के मुताबिक, विभिन्न जिलों की पंचायतों में कुल 3544 पंचायत सहायक/एकाउंडेंट-कम-DEO की भर्ती की जानी है।

किस जिले की किस पंचायत में इन पदों के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई है, इसकी जानकारी उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कहां से मिलेगा आवेदन फॉर्म
यूपी पंचायती राज विभाग के अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों के लिए 3500 से अधिक पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-DEO की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अपने जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय या फिर ग्राम पंचायत कार्यालय से या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। अगर ये भी संभव ना हो तो उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन पत्र टाइप भी करा सकते हैं।

कैसे और कब तक करें आवेदन
बता दें कि उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये दस्तावेजों के साथ अपने निवास स्थान के जिला या ब्लॉक या पंचायत कार्यालय में जमा कराना होगा। विभाग द्वारा आवेदन प्रक्रिया के लिए 17 जनवरी से 2 फरवरी तक की तारीख निर्धारित की गई है।

भर्ती के लिए ये है कार्यक्रम-

  • ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड और मुनादी द्वारा कराए जाने की तारीख 14 से जनवरी 2023 है।
  • जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराने की अवधि 17 जनवरी से 2 फरवरी 2023 रखी गई है।
  • जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की अवधि 3 से 8 फरवरी 2023 तक है।
  • ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की श्रेष्ठता सूची तैयार करना, प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत करना और विचार किया जाने की अवधि 9 से 16 फरवरी 2023 है।
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति 17 से 24 फरवरी 2023 तक की जाएगी।
  • ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र इश्यू कराये जाने की अवधि 25 से 27 फरवरी 2023 है।

Latest Education News