A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UKPSC 2020: उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों पर निकलीं वैकेंसियां, डेढ़ लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

UKPSC 2020: उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों पर निकलीं वैकेंसियां, डेढ़ लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

UKPSC Lecturer Recruitment 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सरकारी कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए 500 से अधिक वैकेंसियां निकली है।

<p>UKPSC Jobs</p>- India TV Hindi Image Source : FILE UKPSC Jobs

UKPSC Lecturer Recruitment 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सरकारी कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए 500 से अधिक वैकेंसियां निकली है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये भर्तियां उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2020 के जरिए की जाएंगी। नोटिफिकेशन के अनुसार लेक्चरर (जनरल ब्रांच) के पदों के लिए 544 भर्तियां की जानी हैं। वहीं लेक्चरर (फीमेल ब्रांच) के पदों 27 भर्तियां मिलाकर कुल 571 वैकेंसियां निकाली गई हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी हैै। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 01 नवंबर 2020 है। वहीं ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2020 है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 176.55 रुपये है। वहीं उत्तराखंड के एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 86.55 रुपये है। दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 26.55 रुपये है।

किस विषय के लिए कितनी वैकेंसी

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल ब्रांच में जिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं उसमें हिन्दी के लिए 84 पद, इंग्लिश के लिए 74 पद, संस्कृत के लिए 21 पद, फीजिक्स के लिए 64 पद, केमिस्ट्री के लिए 57 पद, मैथ्स के लिए 30 पद, बायोलॉजी के लिए 49 पद, सिविक्स के लिए 43 पद, इकोनॉमिक्स के लिए 78 पद, हिस्ट्री के लिए 10 पद, ज्योग्राफी के लिए 22 पद, सोशियोलॉजी के लिए 09 पद, आर्ट के लिए 01 पद, साइकोलॉजी के लिए 01 पद, एग्रीकल्चर के लिए 01 पदों को मिलाकर कुल 544 पद हैं। वहीं फीमेल ब्रांच में हिन्दी के लिए 04 पद, इंग्लिश के लिए 01, फीजिक्स के लिए 02, केमिस्ट्री के लिए 05, मैथ्स के लिए 04, बायोलॉजी के लिए 05, इकोनॉमिक्स के लिए 05, ज्योग्राफी के लिए 01 पदों को मिलाकर कुल 27 पदों पर वैकेंसी है। 

पे स्केल 

नोटिफिकेशन के अनुसार लैक्चरर के इन पदों के लिए वेतनमान 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल - 8) निर्धारित किया गया है। 

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विषय में पीजी डिग्री और बीएड या एलटी डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Latest Education News