A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UKMSSB में 1400 से ज्यादा नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 1.42 लाख सैलरी

UKMSSB में 1400 से ज्यादा नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 1.42 लाख सैलरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। UKMSSB में 1400 से ज्यादा नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UKMSSB Recruitment 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO UKMSSB Recruitment 2023

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड यानी यूकेएमएसएसबी ने  नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 1455 पदों को भरा जाना है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी और 1 जनवरी 2024 को समाप्त होगी। इससे जुड़ी पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

योग्यता

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग में पास होना चाहिए या फिर जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा होना चाहिए। 

आयु सीमा

इनपदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष पूरी होनी चाहिए।  

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹300/- है,ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹150/- है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Notification

ये भी पढ़ें:

बढ़ा दी गई एसबीआई क्लर्क भर्ती की आवेदन तारीख, यहां जानें नई डेट
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Latest Education News