सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन (टीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 27 दिसंबर से शुरू हो हो रही है, जिसकी समय सीमा 29 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए त्रिपुरा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत एजीएमसी और जीबी पंत अस्पताल के विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी फैकल्टी में असिस्टेंट प्रोफेसरों की 12 पदों भरना है।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले की आयु सीमा 29 जनवरी तक अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹400 देना होगा, जबकि एससी/एसटी/बीपीएल कार्डधारकों/शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹350 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के चरणों की जानकारी के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।
TPSC Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक का चयन करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करने के लिए जरूरी डिटेल भरें।
अंत में फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें:
UP School Holiday List 2024: उत्तर प्रदेश में अगले साल 118 दिन बंद रहेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर
Latest Education News