A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी पटना हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी, मिलेगी लाखों में सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

पटना हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी, मिलेगी लाखों में सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

ट्रांसलेटर पद के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से ही शुरू हो गई है। वहीं अगर हम इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख की बात करें तो यह 11 नवंबर 2022 है। जबकि उम्मीदवार इस आवेदन के लिए फीस 13 नवंबर तक जमा कर सकते हैं।

पटना हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी- India TV Hindi Image Source : PTI पटना हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी

लाखों की सैलरी के साथ सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पटना हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर की वैकेंसी निकली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि कई युवा जिनकी भाषा पर पकड़ अच्छी होती है वह ट्रांसलेटर की नौकरी तलाश करते हैं। यह उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है। भर्ती की बात करे तो कुल 39 पदों पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

अप्लाई करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर

ट्रांसलेटर पद के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से ही शुरू हो गई है। वहीं अगर हम इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख की बात करें तो यह 11 नवंबर 2022 है। जबकि उम्मीदवार इस आवेदन के लिए फीस 13 नवंबर तक जमा कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई

पटना हाईकोर्ट में निकली इस वैकेंसी के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट  patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां होमपेज दिखेगा जहां जाकर  आपको Recruitments वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां जाने पर आपको Patna High Court Translator Recruitment 2022 का लिंक मिलेगा। अब आपको Application Form के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरना होगा और फी पे कर के फॉर्म सबमिट कर देना होगा।

कौन कर सकता है अप्लाई

इस वैकेंसी के लिए पटना हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री भी होनी चाहिए।

Latest Education News