भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली पीओ के 600 पदों पर भर्ती, आज से शुरू हुए हैं आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्ती निकली है, ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। एसबीआई ने हाल ही में 600 पीओ के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकला, जिसके लिए आज यानी 27 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन कम एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इन प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए एसबीआई में 600 प्रोबेशनरी अफसर के पदों को भरा जाएगा, जिसमें 586 पद रेगुलर होंगे और 14 बैकलॉग वैकेंसी।
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख- 27 दिसंबर से 12 जनवरी तक
- प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फरवरी का तीसरा व चौथा सप्ताह
- फेज- 1 एग्जाम (आनलाइन प्री एग्जाम)की तारीख- 8 मार्च से 15 मार्च
- प्रीलिम्स रिजल्ट- अप्रैल में
- मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड- अप्रैल का दूसरा हफ्ता
- मेंस एग्जाम की तारीख- अप्रैल या फिर मई
- मेंस रिजल्ट- मई या जून
- फेज 3 के लिए एडमिट कार्ड- मई या जून
- इंटरव्यू और ग्रुप एक्ससाइज- मई या जून
- फाइनल रिजल्ट- मई या जून
- SC/ST/OBC/PwBD के लिए प्री- एग्जाम ट्रेनिंग का एडमिट कार्ड- जनवरी या फरवरी
- SC/ST/OBC/PwBD के लिए प्री- एग्जाम ट्रेनिंग - फरवरी
आयु सीमा
1 अप्रैल, 2024 को अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि अभ्यर्थियों का जन्म 1 अप्रैल, 2003 के बाद तथा 2 अप्रैल, 1994 (दोनों दिन सम्मिलित) से पहले नहीं हुआ होना चाहिए।
क्वालिफिकेशन
आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। यदि उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें यह प्रमाणपत्र पेश करना होगा कि उन्होंने 30 अप्रैल, 2025 को या उससे पहले ग्रेजुएशन पास कर ली है।
एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि IDD पास करने की तारीख 30 अप्रैल, 2025 को या उससे पहले हो।
मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी व्यावसायिक योग्यताएँ भी स्वीकार की जाती हैं।
SBI PO 2024: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइठ sbi.co.in पर जाएं।
- फिर करियर पोर्टल पर जाएं और ‘Join SBI’ के अंतर्गत ‘Current Openings’ सेक्शन पर जाएं।
- इसके बाद प्रोबेशनरी ऑफिसर्स भर्ती पेज पर क्लिक करें और फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर अपने अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करें और एग्जाम फीस का भुगतान करें।
- अंत में अपना फॉर्म जमा करें और बाद में उपयोग के लिए एक प्रति सेव करें।
आवेदन शुल्क
एसबीआई पीओ 2024 आवेदन शुल्क अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹750 है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन देखें।