SSC ने साल 2024-24 के लिए जारी किए एग्जाम कैलेंडर, यहां देंखें CPO, JE, CHSL भर्ती का पूरा शेड्यूल
कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर एसएससी कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है। वे जो एसएससी भर्ती 2024 परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, सभी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एग्जाम कैलेंडर 2024 देख सकते हैं।
SSC 2024 exam calendar: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2024-2025 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एसएससी भर्ती 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख, आवेदन प्रक्रिया शुरू होने और दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा में उप-निरीक्षक, जूनियर इंजीनियर (सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) परीक्षा, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा और अन्य) जैसी सभी परीक्षाओं की एग्जाम डेट देख सकते हैं।
परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा, 2023-2024, जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-2024, एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024, अप्रैल-मई 2025 में आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन क्रमशः 5, 12 और 19 जनवरी को जारी की जाएगी।
दिल्ली पुलिस के लिए नोटिफिकेशन
चयन पोस्ट परीक्षा चरण -12 2024 के लिए नोटिफिकेशन 1 फरवरी को जारी की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया 1 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा अप्रैल और मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस के लिए नोटिफिकेशन और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा शेड्यूल 15 फरवरी को जारी होने वाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से 14 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा मई और जून के बीच आयोजित की जाएगी।
कब होगी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 29 फरवरी को जारी की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी और परीक्षा मई और जून के बीच आयोजित की जाएगी।
हिंदी ट्रांसलेटर व अन्य की परीक्षा
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और ग्रेड 'सी' और 'डी' स्टेनोग्राफर एग्जाम, 2024 के लिए परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर में होंगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2025 में राइफलमैन (जीडी) के पद के लिए परीक्षा दिसंबर या जनवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
देश की धरती पर खुलने जा रही पहली विदेशी यूनिवर्सिटी, शिक्षामंत्री की मौजूदगी में हुई घोषणा