सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एमटीएस(मल्टी टास्किंग स्टाफ) और हवलदार(CBIC और CBN) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए एसएससी ने नोटिफिकेशन भी जारी की है। जानकारी दे दें कि आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एप्लीकेशन फार्म उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आनलाइन भरना होगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल
SSC की जारी नोटिस के मुताबिक कुल 1558 पदों (टेंटेटिव वैकेंसीज) पर भर्ती की जानी है, जिसमें-
एसएससी एमटीएस के लिए- 1198
हवलदार के लिए- 360 हैं।
Click here for the Notification
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, वहीं अधिकतम उम्र 25-27(पोस्ट के मुताबिक) तय की गई है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST/महिला उम्मीदवार को कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी। जानकारी दे दें कि इस शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
Central Bank of India Recruitment 2023: इस बैंक में निकली मैनेजर स्केल II पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Latest Education News