A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SSC MTS 2022 Exam: आज से कर सकेंगे आवेदन में करेक्शन, जानें क्या है लास्ट डेट

SSC MTS 2022 Exam: आज से कर सकेंगे आवेदन में करेक्शन, जानें क्या है लास्ट डेट

SSC MTS 2022 Exam: एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज यानी 2 मार्च से को एसएससी एमटीएस 2022 के आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SSC MTS 2022 Exam: एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज यानी 2 मार्च से को एसएससी एमटीएस 2022 के आवेदन में सुधार कर सकते हैं। 

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 3 मार्च 2023 को बंद होगी। आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

ऐसे करें 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स SSC MTS 2022 Exam correction window वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर कैंडिडेट्स मांगी गई लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स अपने आवदन में सुधारव करें। 
  • सुधार करने के बाद सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी ले लें।  

इस कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा को अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा। एमटीएस पद पर कुल 10880 पद और सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

ये  भी पढ़ें- Kendriya vidyalaya Admit card: पीजीटी, हिंदी ट्रांसलेटर, प्राइमरी टीचर और नॉन टीचिंग पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
भारत में ऐसा कौन सा शहर है जहां पर तंदूरी रोटी पर लगी है पाबंदी? चाह कर भी नहीं खा सकते आप

Latest Education News