A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी कल खत्म हो रहे SSC CHSL के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, 1600 पदों पर होनी है भर्ती

कल खत्म हो रहे SSC CHSL के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, 1600 पदों पर होनी है भर्ती

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि कल SSC CHSL के लिए रजिस्ट्रेशन डेट खत्म हो रहे हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे जल्दी अप्लाई कर दें।

SSC CHSL 2023- India TV Hindi Image Source : FILE SSC CHSL 2023

कर्मचारी चयन आयोग 8 जून, 2023 को एसएससी सीएचएसएल 2023 रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की होगी। वहीं, आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 10 जून, 2023 तक है। इसके बाद करेक्शन विंडो 14 जून को खुलेगी और 15 जून, 2023 को समाप्त होगी। यह भर्ती अभियान विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 1600 पदों को भरेगा। ये रिक्तियां अस्थायी हैं और अंतिम रिक्ति की स्थिति के बारे में यथासमय सूचित किया जाएगा।

कब होगी परीक्षा?

वहीं, टीयर I परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी। पर इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य उम्मीदवारों के लिए ये ₹100 है और इसका भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग के माध्यम से या वीज़ा, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या SBI शाखाओं में नकद में SBI चालान बनाकर किया जा सकता है।

SSC CHSL 2023: Direct link to apply 

SSC CHSL 2023: ऐसे करें अप्लाई

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर "अप्लाई लिंक" पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
ध्यान रहे कि एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करना है।
अब पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें-

इस राज्य के स्कूलों में अब नहीं पढ़ाई जाएगी RSS संस्थापक की जीवनी, सरकार ने लिया फैसला
Free Online Courses: विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका, फ्री में करें ये कोर्स, नौकरी की नहीं होगी कमी!

Latest Education News