SSC CGL पोस्ट प्रेफरेंस के फॉर्म जारी, यहां जानें कैसे करें सबमिट
SSC CGL 2022: एसएससी की तरफ से सीजीएल 2022 के लिए पसंदीदा पद का चयन करने के लिए प्रक्रिया आज यानी 27 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 1 मई तक खुली रहेगी।
SSC CGL 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 (SSC CGL 2022) टियर 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। SSC की तरफ से सीजीएल 2022 के लिए पसंदीदा पद का चयन करने के लिए प्रक्रिया आज यानी 27 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 1 मई तक खुली रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पदों/विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयताएं जमा कर सकते हैं।
फाइनल रिजल्ट से पहले मिल रहा मौका
आयोग एसएससी सीजीएल 2022 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा से पहले उन उम्मीदवारों को विकल्प-सह-वरीयता की सुविधा प्रदान कर रहा है जो टियर 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे। जो उम्मीदवार टीयर- II परीक्षा में शामिल हुए थे, उनको सलाह दी जाती है कि वे सभी ssc.nic पर उपलब्ध अपने संबंधित 'कैंडिडेट लॉगइन' के माध्यम से सीजीएलई -2022 के लिए पद (पदों)/विभागों के लिए अपनी विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करें। SSC ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि कैंडिडेट्स पदों का प्रेफरेंस ध्यान से दें, क्यों कि बाद में इसमें कोई बदलाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कैंडिडेट्स को एसएससी सीजीएल 2022 पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म को ऑनलाइन मोड में सबमिट करना होगा। इसके लिए कैंडिडटे्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
ऐसे भरें अपना पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना पोस्ट प्रिफ्रेरेंस फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।
आपको बता दें कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 टियर 1 का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। टियर 1 का परिणाम 9 फरवरी को घोषित किया गया था। इसके बाद आयोग ने 2 से 7 मार्च के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में टियर 2 परीक्षा आयोजित की थी।
ये भी पढ़ें- CBSE Board Result 2023: कब जारी होगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, यहां पढ़े नया अपडेट