A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SSC CGL 2023 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई

SSC CGL 2023 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई

SSC CGL 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन(SSC) की तरफ से सीजीएल 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल के फॉर्म का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से सीजीएल 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई है। 

आवेदन शुल्क
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले General / OBC / EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, SC / ST / PH वर्ग के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क के भुगतान को डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 7 मई से 8 मई तक खोली जाएगी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आवदेन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन  

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • फिर मांगी गए क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी ले लें।

ये भी पढ़ें- Agniveervayu Bharti: अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
जल्दी करें! NEET UG 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब

Latest Education News