A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी रेलवे में 1700 से अधिक पदों पर भर्ती की डेट कल हो रही खत्म, 10वीं पास करें आवेदन

रेलवे में 1700 से अधिक पदों पर भर्ती की डेट कल हो रही खत्म, 10वीं पास करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और 10वीं पास हैं तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे में 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है,जिसके लिए आवेदन कल खत्म हो रहे हैं।

South Eastern Railway Apprentice- India TV Hindi Image Source : IROAMS.COM/RRCSER24 South Eastern Railway Apprentice

अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। साउथ ईस्टर्न रेलवे  जल्द ही अपनी अप्रेंटेसशिप पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के मूड में हैं वे जल्द ऐसा कर लें क्योंकि रजिस्ट्रेशन डेट 27 दिसंबर को खत्म हो रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in और iroams.com/RRCSER24/ जाना होगा। जानकारी दे दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी।

इस भर्ती के लिए रेलवे 1785 पदों पर भर्ती करना चाहता हैं।

क्वालिफिकेशन

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (मैट्रिकुलेट या 10+2 परीक्षा प्रणाली में 10वीं कक्षा) कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) के साथ पास होना चाहिए और NCVT/SCVT द्वारा मिला ITI पास प्रमाणपत्र (जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है) भी होना चाहिए।

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 15 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज आयु को ही इस उद्देश्य के लिए माना जाएगा।

Direct Link

South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2024: ऐसे करना है आवेदन

  • सबसे पहले RRC साउथ ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in और iroams.com/RRCSER24/ पर जाएँ।
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध साउथ ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉगिन करें।
  • फिर फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • अंत में आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को इस शुल्क से छूट दी गई है। भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या ई-वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है। इससे अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News