A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी एसबीआई में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एसबीआई में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य हैं वे आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in/web/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि इन पदों के लिए आखिरी डेट 6 अक्टूबर है। इस भर्ती के अभियान के जरिए 45 पोस्ट पर 439 भर्ती की जानी है। बता दें कि इन पदों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और आयु सीमा अलग-अलग है। उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 16 सितंबर, 2023

रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख: 6 अक्टूबर, 2023

ऑनलाइन परीक्षा: संभावित रूप से दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: परीक्षा से 10 दिन पहले

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क ₹750 है। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। शुल्क के अलावा, उम्मीदवारों को लेनदेन शुल्क, यदि कोई हो, का भी भुगतान करना होगा।

SBI SCO 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
फिर पेज के शीर्ष पर, एसबीआई में शामिल होने के लिए और फिर वर्तमान रिक्तियों पर जाएं।
यहां एक लिंक “RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS IN STATE BANK OF INDIA ON REGULAR BASIS” पर क्लिक करें।
फिर अप्लाई ऑनलाइन पेज पर जाएं और रजिस्टर करें।
फिर लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करें, भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें।
अंत में भविष्य के लिए एक कॉपी सेव कर रख लें।

ये भी पढ़ें:

इस बैच के MBBS छात्रों को देना होगा Next! हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी किया आदेश
ITBP में 10वीं पास के लिए निकली ओपन रिक्रूटमेंट रैली, यहां देखें डिटेल

Latest Education News