A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये रही डिटेल

SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये रही डिटेल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1 हजार से ज्यादा पदोंपर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार को इन पदों आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए यहां पढ़ें..

SBI Recruitment - India TV Hindi Image Source : PTI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई ने चैनल मैनेजर और सपोर्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगें हैं। एसबीआई, तत्कालीन एसोसिएट्स (ई-एबीएस) और अन्य पीएसबी के सेवानिवृत्त अधिकारी और एसबीआई और ई-एबीएस के पुरस्कार कर्मचारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 1031 पदों को भरा जाएगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल को शुरू हुई थी और 30 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर -एनीटाइम चैनल्स (सीएमएफ-एसी): 821 पद
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी): 172 पद
सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (SO-AC): 38 पद

योग्यता

उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

जानकारी दे दें कि चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अर्हक अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। अंतिम चयन के लिए योग्यता सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी, उम्मीदवार द्वारा न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करने के अधीन। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 2 से 10 तक एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक ऑफलाइन जमा करें फॉर्म
Exclusive Succuss Story: IPS प्रशांत चौबे ने बताया कैसे करनी है सिविल सर्विसेज की तैयारी, जानें उनके संघर्षों की कहानी

Latest Education News