A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SBI में क्लर्क पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

SBI में क्लर्क पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। एसबीआई में जूनियर एसोसिएट्स पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इसके लिए अप्लाई करने की क्या एलिजिबिलिटी है।

एसबीआई में निकली जूनियर एसोसिएट्स पदों पर भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE एसबीआई में निकली जूनियर एसोसिएट्स पदों पर भर्ती

अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने चंडीगढ़ सर्कल के अंतर्गत लेह और कारगिल घाटी सहित लद्दाख यूटी में जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और सेल्स) के लिए भर्ती निकाली है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। 

अब सवाल आता है कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी क्या है? तो आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए कौन अप्लाई कर सकता है। 

कौन कर सकता है अप्लाई? 

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती की एलिजिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

  • इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। 
  • इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम एज 20 वर्ष और मेक्सिमम एज 28 वर्ष होनी चाहिए। 
  • इस संबंध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई? 

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं। 

  • उम्मीदवार सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
  • इतना करने के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरें। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवार सबमिट करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें। 

ये भी पढ़ें- BSF के एक कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है?

Latest Education News