A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी एसबीआई में निकली 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

एसबीआई में निकली 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। एसबीआई में 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SBI Apprentice Notification 2023- India TV Hindi Image Source : INDIA TV SBI Apprentice Notification 2023

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अपरेंटिस पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज 1 सितंबर से शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6,160 रिक्तियां भरी जानी हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 21 सितंबर, 2023 है। उम्मीदवार का सेलेक्शन अक्टूबर/नवंबर 2023 के महीने में आयोजित होने वाली ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा पर आधारित होगा। 

ध्यान दें कि अप्रेंटिस की समयावधि एक वर्ष होगी और उम्मीदवार एक वर्ष की अवधि के लिए प्रति माह 15,000 रुपये के लिए पात्र होंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 1 सितंबर, 2023
आवेदन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 21 सितंबर, 2023
आवेदन विवरण संपादित करने की अंतिम तारीख- 21 सितंबर, 2023
अपना आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख- 6 अक्टूबर, 2023
आवेदन शुल्क भुगतान की तारीख- 1-21 सितंबर, 2023

SBI Apprentice Recruitment 2023: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के 1 अगस्त 2023 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

SBI Apprentice Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट nsdcindia.org/apprenticeship या apprenticeshipindia.org के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
इसके बाद 'करंट ओपनिंग्स' पोर्टल पर जाएं और आवेदन सावधानीपूर्वक भरें
फिर डेटा की समीक्षा करें, दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें
इसके बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अतं में लेनदेन के सफल समापन पर, शुल्क विवरण के साथ ई-रसीद और आवेदन पत्र तैयार किया जाएगा, जिसे रिकॉर्ड के लिए मुद्रित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

IIT के इस कोर्स में कम हो रहे एडमिशन, सामने आई ये वजहें

 

Latest Education News