UPSSSC recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 3831 जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल पदों पर भर्ती निकाली गई है। हालांकि, इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 12 सितंबर से शुरू होगी, जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल- II के 3831 पदों को भरने के लिए भर्ती चलाया जा रहा है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे होंगे शॉर्टलिस्ट
उम्मीदवारों को उनकी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी 2022) के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवदेन कर सकेंगे।
जानिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर “विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/2023, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर- III” पर क्लिक करें। मुख्य परीक्षा का विज्ञापन (पी.ए.पी.-2022)/07”
- इसके बाद पीईटी 2022 पंजीकरण संख्या के माध्यम से लॉगिन करें।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें: सबसे पहले किस देश में छपा था कागज का करेंसी नोट
कल नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, जारी हुआ आदेश; जानें क्या है वजह
Latest Education News