Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की खोज में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC की तरफ से प्रवर्तन कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 28 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है।
इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 477 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंत या स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक से करें सीधा अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसक बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएसएसएससी इनफोर्समेंट कांस्टेबल भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार हो जाने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आखिरी में पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
सेलेक्शन प्रोसेस और कौन कर सकता है अप्लाई
उम्मीदवारों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 में उनके स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जो पीईटी 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं और उन्हें स्कोर कार्ड जारी किया गया है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को केवल ₹25 का शुल्क भुगतान करना होगा। आवदेन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। संबंधित विषय में ज्यदा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: न खिड़की और न ही दरवाजे, आखिर ये कैसी ट्रेन है
ये है भारत की पुरुष नदी, जानें क्या है इसका नाम
Latest Education News