UPPSC APS Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से अतिरिक्त निजी सचिव (APS) के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस पद पर भर्ती के लिए आवेजन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि आखिरी तारीख है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 328 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, EWS वर्ग के उम्मीदावर को 185 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। जबकि, SC/ST और एक्स सर्विसमेन कैंडिडेट्स को 95 रुपये और PWD कैंडिडेट्स को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होना होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार को Apply online पर क्लिक करें।
- इतना करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी वाले लिंक पर अप्लाई क्लिक करना होगा।
- फिर अपना आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये रहा आवेदन करने के लिए सीधा लिंक
Latest Education News