A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Sarkari Naukri: इस राज्य में पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें भर्ती डिटेल

Sarkari Naukri: इस राज्य में पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें भर्ती डिटेल

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। TPSC ने पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Sarkari naukri- India TV Hindi Image Source : FILE सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने त्रिपुरा सरकार के पशु संसाधन विकास विभाग के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी (टीवीएस, ग्रेड-वी) (ग्रुप-बी राजपत्रित) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेजन करने के इच्छुक और योग्य हों, वे आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए पशु चिकित्सा अधिकारी के कुल 67 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार पात्रता, योग्यता, आयु सीमा और अन्य डिटेल नीचे देख सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद - 67 पद

एससी - 16 पद
एसटी - 25 पद
यूआर - 25 पद

क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटेनरी साइंस में डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

सेलेक्शन

चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं- लिखित परीक्षा, और इंटरव्यू। पहले दौर में अर्हता प्राप्त करने वाले सभी लोगों को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

TPSC Veterinary Officer Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले टीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripoor.gov.in पर जाएं।
फिर 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद 'टीपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक' पर क्लिक करें।
फिर यह आपको नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले खुद को पंजीकृत करना होगा।
इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
अब अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में भविष्य के जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

NMC ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों में हैं ये फैकल्टी
ESIC ने निकाली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें कैसे करना है आवेदन  

Latest Education News