Sarkari Naukri: भारत सरकार के Atomic Energy डिपार्टमेंट के पर्चेज एंड स्टेर डायरेक्टरेट ने मुंबई स्थित परिसर और देश भर के कई हिस्सों में स्थित क्षेत्रीय इकाईयों में कनिष्ठ क्रय सहायक / कनिष्ठ भंडारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन विभागों में 70 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट dae.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इन पदों में से 13 पद अनारक्षित हैं, जबकि 23 SC, 12 OBC और 22 EWS कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की शुरु होने की तारीख- 20 अक्टूबर 2022
आखिरी तारीख- 10 नवंबर 2022
Click here for notification link
पद के लिए योग्यता
इन पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी अन्य उच्च शिक्षण संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबर के साथ साइंस या कामर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो या इस ट्रेड में कम से कम दो साल का डिप्लोमा 60% अंकों के साथ पास किया हो।
उम्र सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आदि) के उम्मीदवारों के अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
फीस
इस पद के लिए आवेदन के दौरान 200 रुपये फीस ऑनलाइन माध्यम के जरिए जमा करना होगा। एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग, आदि उम्मीदवारों के लिए ये निःशुल्क है।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।
Application link
Latest Education News