A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Sarkari Naukri: प्राइमरी और TGT टीचर की यहां निकली बंपर वैकेंसी, जान लें कितनी मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri: प्राइमरी और TGT टीचर की यहां निकली बंपर वैकेंसी, जान लें कितनी मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri: झारखंड में ट्रेंड प्राइमरी टीचर और टीजीटी टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Sarkari Naukri: टीचर लाइन में सरकारी नौकरी की खोज में बैठे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। झारखंड में ट्रेंड प्राइमरी टीचर और टीजीटी टीचर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवदेन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.inपर जाकर आवदेन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 15 सितंबर 2023 इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है। वहीं एग्जाम फीस पे करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2023 है। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 21 से 23 सितंबर के बीच कर सकेंगे। 

वैकेंसी डिटेल, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता

  • अधिसूचना के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 25998 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। 
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग है। अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। 
  • अलग-अलग पदों के कारण शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग है। 
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले General / OBC / EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा। आवदेन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है। 

कितनी सैलरी मिलेगी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को पदानुसार सैलरी मिलेगी(25500 रुपये से 92300 रुपये तक)। 

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, MT और क्लर्क के पदों पर यहां निकली भर्ती
 

Latest Education News