A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ाई; जानें पूरी डिटेल्स

इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ाई; जानें पूरी डिटेल्स

इंडियन नेवी में नौकरी करने के इच्छुक युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ा दी है। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

इंडियन नेवी- India TV Hindi Image Source : PTI इंडियन नेवी

इंडियन नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेवी ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार 28 दिसंबर, 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवारों का अविवाहित होना जरूरी है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1,500 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनमें से 1400 रिक्तियां अग्निवीर (SSR) - 01/2023 बैच के लिए हैं और 100 रिक्तियां अग्निवीर (MR) - 01/2023 बैच के लिए हैं। 

योग्यता

उम्मीदवार ने मैथ और फीजिक्स के साथ 12वीं की परीक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से पास की हो और केमस्ट्री / बॉयोलॉजी / कंप्यूटर साइंस में से कम से कम एक विषय पढ़ा हो। 

आयु सीमा

नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मई, 2002 से 31 अक्तूबर, 2005 के बीच होना चाहिए। यानी उम्मीदवार की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

नेवी अग्निवीर भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग का उपयोग करके या वीजा/ मास्टर/ रुपे क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई का उपयोग करके 550 रुपये का परीक्षा शुल्क और 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करके अपनी ई-मेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करें।
अब अपनी ई-मेल आईडी से लॉग इन करें और वर्तमान अवसर पर क्लिक करें।
अब आपके सामने डिस्प्ले पर अप्लाई का बटन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।
अब मांगी गई सभी जरूरी डिटेल डालें और संबंधित डाक्यूमेंट अपलोड कर दें।

Latest Education News