Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। महारत्न कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन यानी ONGC ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 56 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों में से 48 पद फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर, 4 पद मरीन ऑफिसर, और 4 पद F&A ऑफिसर के हैं। पदों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 6 शहरों में होगा। ये दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, और हैदराबाद में किया जायेगा। आवेदन के दौरान अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की अंतिम तारीख - 7 नवम्बर 2022
कुल पद
कुल 56 पद
फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर- 48 पद
मरीन ऑफिस- 4 पद
F&A ऑफिसर- 4 पद
शैक्षिक योग्यता
फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर - ग्रेजुएशन के साथ ICWA/CA या MBA में से किसी एक की डिग्री।
मरीन ऑफिस - मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्रांसपोर्ट रिलेवेंट सर्टिफिकेट।
F&A ऑफिसर - कंपनी सेकेट्री ऑफ़ इंडिया की परीक्षा का फाइनल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
पदों से सम्बन्धित विस्तृत शैक्षिक योग्यता के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
आवेदन शुल्क
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/ ओबीसी/ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Latest Education News