Sarkari Naukri: पुलिस फोर्स में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। असम स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से X सर्विसमेन के लिए इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल समेत कई और विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि अभी इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है। एक बार आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के मुताबितक इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर तय की गई है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 332 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाएगा। इनमें-
- इंस्पेक्टर (बी) के पद के लिए 2 पद
- सब-इंस्पेक्टर (बी) के लिए 60 पद
- हेड कांस्टेबल (बी) के लिए 70 पद
- कांस्टेबल (बी) के लिए 200 पद शामिल हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेक्सिमम आयु सीमा 50 वर्ष है।
शैक्षिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को HSLC पास या इसके समकक्ष होना चाहिए।
सर्विस योग्यता:
- कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के इच्छक आवेदक, सेना में सिपाही से हवलदार तक का पद या नौसेना या वायु सेना में समकक्ष पद से रिटायर हुए हों।
- इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पद पर अप्लाई करने वाले आवदेक, सेना से नायब सूबेदार या उससे ऊपर का पद या नौसेना या वायु सेना में समकक्ष रैंक से रिटायर हुए हों।
कितनी मिलेगी सैलरी
- इस भर्ती में सेलेक्ट होने उम्मीदवारों को अपने पदानुसार 14000 से लेकर 97000 रुपये तक मिलेगी
- संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
ये भी पढ़ें: UP Board: 9वीं से 11वीं तक के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन डेट, दसवीं और इंटर के परीक्षा फॉर्म को लेकर जारी हुए ये निर्देश
Latest Education News