A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Agiculture Supervisor बनने का है सपना, तो जल्द करें यहां अप्लाई; खत्म हो रहे आवदेन

Agiculture Supervisor बनने का है सपना, तो जल्द करें यहां अप्लाई; खत्म हो रहे आवदेन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की तरफ से कृषि पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 13 अगस्त को खत्म कर दी जाएगी।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

RSMSSB Agiculture Supervisor Recruitment 2023: राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की तरफ से कृषि पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 13 अगस्त को खत्म कर दी जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर दें।  

वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कृषि पर्यवेक्षकों के 430 रिक्त पदों को भरना है। अधिसूचना के अनुसार, भर्ती परीक्षा संभावित रूप से 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 का शुल्क देना होगा, जबकि बीसी (क्रीमी लेयर), ईबीसी (क्रीमी लेयर), बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को 400 का शुल्क देना होगा।

कैसे करें इस भर्ती के लिए अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। 
  • अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें। 
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें: जानते हैं अशोक चक्र में 24 तीलियां ही क्यों होती हैं
 

 

Latest Education News