रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के बाद छात्र अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड कराए जा रहे हैं। हालांकि, इन सब के बावजूद अभी तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। छात्रों की मांग है कि लेटलतीफी पर रेलवे बोर्ड कोई बयान दे। हालांकि, अब तक इस पर बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जो भी छात्र इस परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी चाहते हैं वह रेलवे ग्रुप की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अपनी नजर बनाए रखें।
रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट कहां चेक करें
रेलवे भर्ती बोर्ड यानि RRB की ओर से जारी होने वाले रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर RRB ग्रुप डी रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको भरनी होंगी और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा। यहां से अभ्यर्थी रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्या है अनुमानित कटऑफ
RRB Group D परीक्षा में पास होने के लिए कटऑफ की बात करें तो यह आधिकारिक नोटिफिकेशन में साफ-साफ लिखा है कि जनरल कैटेगरी के लिए न्यूनतम नंबर होंगे, पेपर के कुल नंबरों का 40 फीसदी। वहीं EWS कैटेगरी के लिए भी न्यूनतम नंबर होंगे, पेपर के कुल नंबरों का 40 फीसदी। जबकि, OBC कैटेगरी के लिए न्यूनतम नंबर होंगे, पेपर के कुल अंकों का 30 फीसदी। वहीं SC और ST कैटेगरी के लिए न्यूनतम नंबर होंगे, पेपर के कुल नंबरों का 30 फीसदी। जबकि इस नौकरी में मिलने वाली सैलरी की बात करें तो इसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के आधार पर लगभग 18,000 रुपये हर महीने होगा।
Latest Education News