A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी RPSC सीनियर टीचर परीक्षा पर बड़ी अपडेट, इस तारीख को होगा एग्जाम, देखें शेड्यूल

RPSC सीनियर टीचर परीक्षा पर बड़ी अपडेट, इस तारीख को होगा एग्जाम, देखें शेड्यूल

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से जारी सीनियर टीचरों की भर्ती परीक्षा की बात करें तो यह 21 दिसंबर 2022 से 27 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं इसके आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो यह 11 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 14 मई 2022 तक का समय दिया गया था।

RPSC सीनियर टीचर परीक्षा...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO RPSC सीनियर टीचर परीक्षा पर बड़ी अपडेट

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से जारी सीनियर टीचरों की भर्ती परीक्षा पर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल आरपीएससी ने परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राजस्थान सरकार राज्य में खाली पड़े 9760 पदों को भरना चाहती है।

कब किया जाएगा परीक्षा का आयोजन

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से जारी सीनियर टीचरों की भर्ती परीक्षा की बात करें तो यह 21 दिसंबर 2022 से 27 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं इसके आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो यह 11 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 14 मई 2022 तक का समय दिया गया था।

कैसे करें RPSC TGT Exam Schedule चेक

RPSC TGT Exam Schedule करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर News Section के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Press Note Regarding Exam Dates and Time for Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Comp Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपका एग्जाम शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा। इसे तुरंत डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकल कर रख लें।

परीक्षा से जुड़ी जरूरी बात

 राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से निकाली गई राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होगी। जबकि, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। आपको ध्यान देना होगा कि जनरल नॉलेज की परीक्षा सिर्फ 2 घंटे की सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही आयोजित की जाएगी।

Latest Education News